कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को अन्यत्र इलाज हेतु अनुमति जारी करने के लिए अधिकृत होंगें अपर कलेक्टर
बैतूल, 24 मार्च 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि वर्तमान नोवल कोरोना वायरस -19 (कोविड) के संक्रमण की स्थिति में अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति यदि जिले के बाहर इलाज के लिए जाना चाहता है या उनके परिजन उसे इलाज के लिए अन्यत्र कहीं ले जाना चाहते हैं, तो इस कार्य के लिए जिले के अपर कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से रिपोर्ट लेकर जाने के लिए अनुमति जारी करने के लिये अधिकृत होंगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ऐसी कोई भी अनुमति में रिपोर्ट लगाने के पूर्व यह सुनिश्चित करेंगें कि बीमार व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित तो नहीं है तथा उसे आइसोलेशन वार्ड में रखे जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही उसके घर के अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित नहीं है।
कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण की स्थिति में अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति को अन्यत्र इलाज हेतु अनुमति जारी करने के लिए अधिकृत होंगें अपर कलेक्टर