विदेश यात्रा कर आये व्यक्तियों के घूमते पाये जाने पर विरूद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश
बैतूल, कीी आवाज
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. चौरसिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अपील जारी की गई है कि अधिक संख्या में विदेश यात्रा कर व्यक्ति बैतूल आये हैं, जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर श्री राकेश सिंह के निर्देशानुसार अगर ये व्यक्ति यहां-वहां घूमते पाये जाते हैं, तो इनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर हिरासत में भी लिया जाएगा। इन व्यक्तियों के घर के सदस्यों एवं रिश्तेदारों से भी निवेदन है कि वे घर के भीतर ही रहें, बाहर न निकलें। ऐसे घरों को चिन्हित कर होम आइसोलेशन के ब्लू स्टीकर लगाये जा रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों के घरों पर आने-जाने वाले व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे इनसे मिलना निर्धारित 14 दिवस तक तत्काल बंद करें। संदेश के अन्य आधुनिक माध्यमों का प्रयोग कर संपर्क बनायें रखें।